Kolkata: Yellow Taxi बन जाएगी इतिहास... सड़कों पर नहीं दिखेगी, जानें वजह

  • 3:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2024

Kolkata Yellow Taxi: पीले रंग की एंबेसडर टैक्सियां कभी 'सिटी ऑफ जॉय' के नाम से मशहूर पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर की पहचान हुआ करती थीं. लेकिन समय के साथ अब ये धीरे-धीरे सड़कों से गायब होती जा रही हैं. इस हिंदुस्तानी एंबेसडर टैक्सी को कभी कोलकाता की लाइफलाइन कहा जाता था. लोग इसे "यलो कैब' के नाम से जानते हैं. लेकिन हाल के सालों में ये धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं. कहा जा रहा है कि शहर की 50 फीसदी से ज्यादा पीली टैक्सियां चलना बंद हो जाएंगी. इसकी अहम वजह बढ़ती रखरखाव लागत और सख्त प्रदूषण नियम हैं. इनमें से ज्यादातर गाड़ियां ऐसी हैं जो करीब 15 साल पुरानी हैं.

संबंधित वीडियो