Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Medical College) में रेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जब सैकड़ों छात्रों ने 'नबन्ना मार्च' के तहत सचिवालय भवन का घेराव किया, तो पुलिस ने उनका रास्ता रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, लाठी चार्ज किया और पानी की बौछार की. इस दौरान एक बुजुर्ग गेरुआ वस्त्र पहने और हाथ में तिरंगा लिये विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. ये बुजुर्ग जब आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन पर जमकर पानी की बौछार कर दी. ऐसे में इस बुजुर्ग ने पुलिस की ओर देखते हुए इशारों ही इशारों में कुछ ऐसा कहा दिया, जिसे देख ममता सरकार को जरूर शर्मिंदगी महसूस हुई होगी.