कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. CBI की टीम फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस वारदात में आरोपी, गवाहों और अन्य लोगों समेत कुल 47 किरदार है. CBI जल्दबाजी में किसी नतीजे तक नहीं पहुंचना चाह रही है. कोलकाता रेप-मर्डर केस में 10 लोगों के सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट करा चुकी है. यानि करीब 20 प्रतिशत लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुके हैं सीबीआई को जिसके बयानों में थोड़ा भी शक हो रहा है, उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा है. आरोपी संजय रॉय, आर जी कर कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, एएसआई अरूप दत्ता, 4 ट्रेनी डॉक्टर, एक सिविल बॉलिंटियर और अस्पताल के 2 सिक्योरिटी गार्ड हैं. सूत्रो के मुताबिक सीबीआई आज या कल में इस मामले में कोई बड़ी करवाई कर सकती है.