क्या आपने कभी सोचा है कि चाय की अलग-अलग किस्मों की कीमत कैसे तय होती है? कोलकाता के निलहत हाउस में जे थॉमस एंड कंपनी दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी चाय नीलामीकर्ता है. यहां, हर रोज कई अलग-अलग प्रकार की चाय का नमूना लेकर उसका परीक्षण किया जाता है. (Video credit: PTI)