Kolkata Rape Murder Case के मुख्‍य आरोपी Sanjay Roy को Jail में परोसा गया Mutton | Resident Doctor

  • 1:56
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2024

Kolkata Rape Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्‍टर (Kolkata Trainee Doctor) के साथ रेप और मर्डर (Rape and Murder Case) की वारदात का मुख्‍य आरोपी संजय रॉय (Sanjay) कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में बंद है. कोलकाता की सियालदाह कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में रॉय को 14 दिन के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद आरोपी को प्रेसिडेंसी जेल की सेल नंबर 21 में रखा गया है. पहले दिन आरोपी को रात के खाने में मटन दिया गया है. दरअसल जेल मैन्‍युअल के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को खाने में मटन दिया जाता है. यही कारण रहा कि संजय रॉय को जेल में खाने के लिए रोटी और मटन दिया गया.

संबंधित वीडियो