Kolkata Rape Murder Case: CBI की जांच में मिले Samples से बड़े खुलासे की आशंका

  • 5:09
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2024

Kolkata Doctor Rape Case Updates: कोलकाता रेप मर्डर केस में CBI ने RG Medical College के 5 डॉक्टरों को तालाब कर उनके बयान किए दर्ज, साथ ही CBI ने पीड़िता के परिवार से बात चीत की, साथ ही इस केस में ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया और हत्या से जुड़े मामले में उनका भी बयान दर्ज किया. CBI की जांच में मिले सैंपल की मदद से अब ये जांच में टीम जुटी है की क्या ये गैंगरेप था और क्या आरोपियों के साथ और भी लोग शामिल थे जिनके ऊपर तक के कनेक्शन होने की आशंका है

संबंधित वीडियो