Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में सरकार, हड़ताली डॉक्टरों में गतिरोध जारी

  • 22:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2024

कोलकाता में ममता सरकार और हड़ताली डाकटरों के बीच गतिरोध बना हुआ है. डाक्टरो ने आज शाम 6 बजे सरकार द्वारा मिलने के सरकार के प्रस्ताव से पहले अपनी शर्ते रखी है. ममता बैनर्जी से मुलाकात के लिए मुख्य सचिव ने 12-15 डाक्टर प्रतिनिधियो की पेशकश की थी लेकिन जूनियर डाक्टरो की मांग है की प्रतिनिनिमंडल में करीब 30 लोग होंगे. साथ ही मुलाकात की वीडियो रिक्रडिग भी हो तो पिलहाल मुख्यमंत्री से मुलाकात हाड़ताली डाक्रो की नही हो पाई है.

संबंधित वीडियो