कोलकाता में दुर्गा पूजा पर मां को समर्पित पंडाल

  • 0:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2021
कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समिति ने 'मेयर चौवा' (मां का स्पर्श) पर अपने पंडाल की थीम रखी है, जिसमें हमारे जीवन में मां की भूमिका को दर्शाया गया है. इसमें उनकी तुलना देवी से की गई है. पंडाल सचिव सुजीत रॉय ने कहा, "पंडाल बांस से बना है. इस साल हमारा पंडाल मां और हमारी परवरिश में उनकी भूमिका पर आधारित है. हमने पंडाल को सखा पोला (एक बंगाली चूड़ी) से सजाया है." (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो