Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court में सुनवाई जारी है. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कहा गया कि अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले में उसने अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. वही, सीबीआई ने मामले में हुई अभी तक की जांच को लेकर अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस बीच साफ किया कि एक मामले में पहले से हिरासत में लिए गया आरोपी, दूसरे मामले के संबंध में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल कर सकता है. एक मामले में हिरासत में लिए जाने से दूसरे मामले में गिरफ्तारी की आशंका खत्म नहीं होती.