सलमान ख़ान के घर के बाहर हुई फ़ायरिंग के मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. पुलिस दोनों शूटरों के साथ शूटरों के लॉजिस्टिक सपोर्ट देनेवालों की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने फ़ायरिंग के वक़्त जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उसका रजिस्ट्रेशन पनवेल का है. पुलिस इस बाइक की पड़ताल कर रही है, शक है कि बाइक चोरी की हो सकती है. आपको बता दें कि सलमान ख़ान का फ़ॉर्महाउस पनवेल में है, वहीं पुलिस इस मामले में अब तक 25 से ज़्यादा CCTV फुटेज को खंगाल चुकी है. कुछ चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.