बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में फिर से एक शख्स ने अवैध रूप से एंट्री की है. बताया जा रहा है कि यह घटना 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट की है. मामले में छत्तीसगढ़ के रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पिछले कुछ महीनों में सलमान खान को जान से मारने के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों की वजह से मुंबई स्थित उनके घर के साथ ही साथ मुंबई पुलिस ने उनकी भी सुरक्षा बढ़ा दी थी.