जानिए लेबनान में हुए पेजर धमाकों को कैसे दिया गया अंजाम?

  • 5:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2024

Lebanon Pager Blast India Connection: लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों के पेजर में हुए विस्फोट हुआ। लेबनान के पेजर विस्फोटों का भारत में जन्मे नॉर्वेजियन नागरिक से कनेक्शन सामने आया है। केरल के वायनाड के इस शख्स ने नॉर्वे जाने से पहले थोड़े समय के लिए धर्मगुरु बनने की ट्रेनिंग ली थी, अब उनका नाम लेबनान में हुए पेजर विस्फोटों में सामने आया है। यह विस्फोट हिज़्बुल्लाह लड़ाकों को निशाना बनाकर किए गए थे जिसमें 12 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।