लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और अब कई एग्जिट पोल भी आ चुके हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल के अनुसार भी एनडीए को आसानी से बहुमत मिलने जा रहा है. लेकिन सवाल उठता है कि ये पोल ऑफ पोल्स किया कैसे जाता है. एनडीटीवी के इलेक्शन नर्व सेंटर से पोल ऑफ पोल्स की प्रक्रिया समझा रहे हैं संकेत उपाध्याय जहां सिर्फ़ राष्ट्रीय नहीं कई क्षेत्रीय चैनलों को भी लगातार फॉलो किया जाता है.