रफ्तार : कैसा है हौंडा का नया स्‍कूटर ग्राजिया

  • 17:28
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2017
हौंडा ने 125 सीसी स्‍कूटर सेगमेंट में अपनी नई पेशकश ग्राजिया को बाजार में उतार दिया है. अगर इसके लुक की बात करें तो यह एक्टिवा से बिल्‍कुल अलग और ज्‍यादा स्‍टाइलिश दिखता है. इसके फ्रंट में सारे एलईडी लैंप्‍स का प्रयोग किया गया है. इसकी टॉप स्‍पीड है 85 किमी/घंटा. इसमें 8.5 बीएचपी की ताकत है और 10.5 nm का टॉर्क भी. तो जानिए कैसा है हौंडा का नया स्‍कूटर ग्राजिया.