मशहूर शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर नहीं रहीं

  • 0:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2017
मशहूर हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. वह 84 साल की थीं. पारिवारिक सूत्रों की माने तो रात को 12 बजे के क़रीब मुंबई के आवास पर उनका निधन हुआ. वह जयपुर घराने से ताल्लुक रखती थीं और उनकी मां मोगुबाई कुर्दीकर भी जानी-मानी गायिका थीं.