स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि पीएम मोदी भले किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के हित में बता रही है लेकिन सच्चाई इससे ठीक उलट है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को प्रति महीने 500 रुपये दिए जाएंगे. एक फसल के तौर पर देखें तो एक एकड़ फसल पर 600 रुपये प्रति फसल. इतने पैसे से किसानों का कुछ नहीं होने वाला. यह योजना सही तरीके से कैसे लागू होगी इसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. अब सवाल यह उठता है कि पांच साल के लिए चुनी गई सरकार अपने छठे बजट में ऐसी घोषणा करती है. इसका साफ मतलब यह है कि किसानों को लुभाने के लिए यह सब किया जा रहा है.