मध्यप्रदेश में किसानों के मेले में किसान नदारद

  • 0:46
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2018
सरकार किसानों के नाम पर योजना बनाने का ढिढोरा पिटती है. किसानों के नाम पर ही लाखो करोड़ों खर्च भी करती है लेकिन वही किसान इन योजनाओं से बेखबर है. मध्य प्रदेश में किसानों को योजनाओं की जानकारी के उद्देश्य से हर जिले में जिला स्तरीय क्रषि मेलो का आयोजन करती है. आगर मालवा में भी ऐसी ही एक आयोजन की तस्वीरें आप देखिए. 27 मार्च से 29 मार्च तक तीन दिन के इस कार्यक्रम में लाखों रुपए खर्च किये गए. मगर पहले दिन कृषि विभाग इसके लिए 50 किसान भी नही जुटा पाया.

संबंधित वीडियो