बात उत्तर प्रदेश की सियासत की. यूपी में विपक्ष सक्रिय हो गया है. अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं और किसानों का मुद्दा गर्म है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी ने आज एकसाथ मथुरा में किसान महापंचायत को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने किसान महापंचायत से पहले वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर जाकर दर्शन भी किए. किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों को लेकर अपनी आंखें और मुंह बंद कर लिए हैं.