कृषि कानून (Farm Laws) के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'ट्रैक्टर रैली' को हरियाणा के बॉर्डर पर रोक दिया गया है. राहुल गांधी कृषि कानूनों के खिलाफ तीन दिनों की रैली निकाल रहे हैं. वो मंगलवार को पंजाब से हरियाणा आ रहे थे. तभी यहां पर दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने उनकी रैली को अंदर आने से रोक दिया था. हालांकि, बाद में राहुल गांधी के ट्रैक्टर सहित तीन ट्रैक्टरों और बस 100 लोगों को राज्य में प्रवेश करने की इजाजत दे दी गई.