स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में किरण बेदी ने कहा- आदत को बदलने में समय लगता है

  • 2:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2019
स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में पुडुचेरी की उप राज्यपाल और पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा, 'हर चीज में समय लगता है क्योंकि आप एक आदत को बदल रहे हैं और उसके लिए कोई सुविधा भी चाहिए. लोगों को पानी चाहिए. सिर्फ टॉयलेट ही नहीं बनाना, साथ में पानी भी चाहिए. फिर उसको मैनेज करने वाला भी चाहिए. इसमें समय लगता है. इसलिए साधन और मानसिकता दोनों चाहिए. ये दोनों एक साथ चलते हैं.'

संबंधित वीडियो