किलाउआ ज्वालामुखी में फिर विस्फोट, हर ओर धुआं, आग और लावा

दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक अमेरिका के किलाउआ ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट हुआ है. तीन महीने बाद फिर से यहां से लावा निकलना शुरू हुआ है. किलाउआ हवाई का दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी है.