Hawaii Kilauea Volcano Eruption LIVE VIDEO: दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी से लावा निकलने की शुरूआत 23 दिसंबर को हुई थी. बुधवार को यहां लावा निकलना और ज्यादा बढ़ गया और लावा 60 मीटर ऊंचाई तक जाता दिखा. इसके और बढ़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है.