स्वतंत्रता दिवस पर एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के समापन समारोह के दौरान अभियान के राजदूत आयुष्मान खुराना ने छात्रों के साथ खुलकर बात की। आयुष्मान खुराना ने कहा, "यह गर्व की बात है कि युवा हीरो हमारी दुनिया को स्वच्छ और हरा-भरा बना रहे हैं।" बनेगा स्वस्थ इंडिया सीज़न 10 के फिनाले में देखें कैसे युवा अब इस अभियान के केंद्र में आ चुके हैं.