कोरोना के प्रकोप के चलते दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद के बीच बसे घनी आबादी वाले इलाके खोड़ा को पूरा सील कर दिया है. बता दें कि यहां से अब तक 14 मामले आ चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. लॉकडाउन में ढील दिए जाने के चलते गाजियाबाद प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं हैं, इस इलाके में 45 से 50 हजार मकान हैं जिनमें 5 से 6 लाख लोग रहते हैं. इस इलाके में प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी और किरायेदार बड़ी संख्या में रहते हैं. दिल्ली और NCR सील होने वाला यह सबसे बड़ा इलाका है. इसकी आबादी ही गाजियाबाद प्रशासन की प्रमुख चिंता है. प्रशासन को डर है कि इसकी हालत भी मुंबई के धारावी जैसी न हो जाए.