यूपी चुनाव : बुनियादी सुविधाओं से महरूम साहिबाबाद की खोड़ा बस्‍ती में नाक की लड़ाई

  • 3:36
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2017
देश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की साहिबाबाद सीट का एक बेहद पिछड़ा और बुनियादी सुविधाओं से महरूम इलाका खोड़ा कांग्रेस और बीजेपी के बीच नाक की लड़ाई बन गया है. खोड़ा एक घनी आबादी वाली बड़ी बस्ती है जो साहिबाबाद विधानसभा के चुनावी नतीजे पर खासा असर रखती है. खस्ताहाल खोड़ा को 2011 में 300 करोड़ का विकास पैकेज मिला. 2012 में बीएसपी का उम्मीदवार तो जीत गया पर सरकार चली गई और इसबार विधायक तो वही हैं पर पार्टी बदलकर कांग्रेस में आ चुके हैं. इलाके पर पकड़ी अच्छी है फिर भी जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं.

संबंधित वीडियो