BPSC Paper Leak Case में Khan Sir का बड़ा खुलासा, कहा- Nawada और Gaya के ट्रेजरी से पेपर गायब थे...

  • 5:50
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2025

BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि "हम लोग 2 महीने से जिस सबूत को खोज रहे थे वो हमारे हाथ लग गया है। अब निश्चित रूप से हम हाई कोर्ट में जीतेंगे। आयोग जिसे छिपा रहा था उस पर से पर्दा हट चुका है। कहां-कहां से धांधली हुई थी हमें पता चल गया है... 3 सेट में प्रश्न पत्र बनाए जाते हैं ताकि अगर 1 लीक हुआ हो तो हम बाकी काम में ला सकें। नियम कहता है कि बचे हुए प्रश्न पत्र को अपने-अपने जिले के ट्रेजरी में जमा करें। हमने 2 महीने तक पता लगाया तो हमें पता चला कि नवादा और गया के ट्रेजरी से पेपर गायब थे। फिर हमें पता चला कि गायब पेपर को BPSC ने बापू परीक्षा केंद्र पर दिया। जो पेपर कबाड़ में बेचना था वो 4 जनवरी को पेपर दिया गया। जिस कारण 3 गुना परिणाम आए।

संबंधित वीडियो