कोरोनावायरस की दूसरी लहर में भयानक मंजर देख चुके देश में अब तीसरी लहर की चिंता सता रही है. वायरस का एक नया वेरियंट पाया गया है, जिसने इस चिंता को हवा दे दी है. दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट के बाद एक नया वेरिएंट, डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है, जो माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है. इसे लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. सवाल ये हैं की आखिर डेल्टा प्लस वेरिएंट कितना बड़ा खतरा? और क्या डेल्टा प्लस वेरिएंट पर वैक्सीन कारगर होगी? खबरों की खबर में इसी पर चर्चा...