कोरोना के देश भर में घटते आंकड़ों के बीच अचानक से केरल में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने राज्य से लेकर केन्द्र सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में पाबंदियों में दी जा रही सरकारी रियायतों के बीच कुछ जगहों पर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, तो ये सवाल फिर से बड़ा हो रहा है कि क्या पांबदियों में मिली छूट का अनावश्यक इस्तेमाल हो रहा है और लोग कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही बरत रहे हैं? ये सवाल अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों में भी बड़ा हो गया है क्योंकि वहां भी कोरोना का संक्रमण फिर से तेज़ हो रहा है