सुषमा स्वराज ड्रामेबाज़ हैं। ये बात शुक्रवार को किसी और ने नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कही और राहुल गांधी ने पूछ लिया कि उन्होंने ललित मोदी से कितने पैसे लिए हैं। तिलमिलाई बीजेपी ने जवाबी हमले किए और इसे घटिया राजनीति करार दिया। लेकिन ये साफ़ हो गया कि आने वाले दिनों के लिए नए टकराव की भूमिका तैयार हो गई है।