आतंक की ये मार भारत दशकों से झेलता रहा है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आतंकियों ने उनके घर में गोली मार दी थी। गुरुवार को उनके जन्मदिन पर कांग्रेस ने याद किया- सांप्रदायिकता के खिलाफ वे किस हौसले से खड़ी थीं। राहुल गांधी ने इस मौके पर आरएसएस के साथ सिमी का नाम लिया और प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच के सीने पर भी ताना कस दिया।