भारत के अलग-अलग राज्यों से ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. दूसरी लहर में कोविड के मरीज ज्यादा गंभीर हो रहे हैं. कई मरीजों को स्टेरोइड देकर बचाया जा रहा है. ऐसे स्टेरोइड के हैवी डोज से कई मरीजों को ‘म्यूकोरमाइकोसिस' यानी ‘ब्लैक फ़ंगस' नाम की बीमारी भी हो रही है. इस बीमारी में में कुछ गम्भीर मरीजों को बचाने के लिए उनकी आंखें निकालनी पड़ रही है. ब्लैक फंगस क्या है और किन लोगों में ज्यादा हो रही है? ऐसे मैं आइए जानते हैं कि इस बीमारी यानी ब्लैक फंगस का कोरोना से क्या कनेक्शन है...