पश्चिम बंगाल में अभी कुछ ही घंटे पहले एक हादसा हुआ है. ये हादसा शर्मसार कर देने वाला है. प्रदेश की मुख्यमंत्री का आरोप लगाना कि उन पर किसी ने अटैक किया, उन्हें किसी ने मारा. इस हादसे में उनका पांव सूज गया. उन्होंने कहा कि, मेरे ऊपर हमला किया गया. नंदीग्राम में मंदिर से निकलते वक्त धक्का-मुक्की की गई. घटना के वक्त सिर्फ पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड थे. पुलिस फोर्स नहीं थी.” घटना के वक्त मुख्यमंत्री का पूरा सुरक्षा दस्ता नहीं था, सिर्फ कुछ पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड थे. धक्का मुक्की के दौरान पैर में सूजन आई. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए और दावा करते हुए कहा कि कुछ लोग आए और उन्हें उनकी गाड़ी की तरफ धक्का दिया. जिस वजह से उनका पैर गाड़ी में आ गया और सूज गया. इस बीच गाड़ी में तकलीफ में दिखीं ममता बनर्जी.