खबरों की खबर : डीयू-यूजीसी की खींचतान में गया दोनों का सम्मान

तीन साल बनाम चार साल के इस पूरे विवाद में छात्रों की तो मुसीबत रही ही, साथ ही यूजीसी और डीयू की भी खासी फजीहत हुई। शिक्षा से जुड़ी दो बडी संस्थाएं बिल्कुल निजी टकरावों में उलझी दिखीं। स्वायत्तता के सवाल का मजाक बनाकर रख दिया गया।

संबंधित वीडियो