ड्रोन से आतंक की डिलीवरी की जा रही है. यह एक नई चुनौती बन गई है. जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन में 27 जून को ड्रोन के जरिए धमाके हुए. छह मिनिट के अंतराल पर दो धमाके हुए. ड्रोन से विस्फोटक गिराए जाने की आशंका है. एयरफोर्स स्टेशन बॉर्डर से 14 किलोमीटर दूर है. इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. ड्रोन जम्मू से उड़े या बॉर्डर के पार से, अभी इसकी जांच चल रही है. यह भी हो सकता है कि उसे देश के अंदर से ही कोई चला रहा हो. इसके बाद 28 जून को जम्मू के कालूचक मिलिट्री एरिया में ड्रोन दिखे.दो ड्रोन देखे गए. फायरिंग के बाद वे ड्रोन भाग गए.