खबरों की खबर : घर लौट रहे हैं अटाली के अल्पसंख्यक

बल्लभगढ़ के अटाली गांव में अल्पसंख्यक लौट आए हैं। दस दिन उन्होंने पुलिस थाने में गुज़ारे। बताया जा रहा है कि इस वापसी के पहले समझौता हुआ है- मस्जिद बनाने का, मुआवज़े का और दोषियों पर कार्रवाई का। लेकिन अविश्वास की खाई बनी हुई है।

संबंधित वीडियो