आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (Telangana) में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इधर हैदराबाद में तेज बारिश के कारण सड़कों पर सैलाब उमड़ आया है. हैदराबाद में पहले कभी ऐसी बारिश नहीं देखी जाती थी. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इस तरह के बारिश के क्या कारण है. जलवायु परिवर्तन से लेकर किन कारणों को उत्तरदायी माना जा सकता है?