नये साल पर देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. सरकार की ओर से नियुक्त पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी की सिफारिश की है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसे मंजूरी के लिए अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को भेजा जाएगा. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) इस बारे में अंतिम फैसला करेंगे. यह एक तरह की लंबी प्रक्रिया है. यानी मानकर चलिए कि अब वैक्सीन तक हमारी पहुंच ज्यादा दूर नहीं है. इस वैक्सीन को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दावा है कि यह 70 फीसदी तक कारगर है. इसे स्टोरेज के लिए 2-8 डिग्री तापमान जरूरी है. यानी आप इसे अपने फ्रीज में भी रख सकते हैं. इसे छह महीने तक संभाला जा सकता है. वहीं कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इस वैक्सीन की दो खुराक हजार रुपये में मिल सकती है. हालांकि यह कीमत पक्के तौर पर तय नहीं किया गया है.