खबरों की खबर : मना लिए गए पायलट, लेकिन शर्तें लागू?

  • 14:37
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2020
राजस्थान सियासी संकट के दौरान ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को मना लिया है. राज्य में सत्र शुरू होने से पहले कड़वे-तीखे बोल बोले जाते, लेकिन कांग्रेस पार्टी में सुलह की बिगुल बजने लगी है. हालांकि कहां तक यह सुलह आगे बना रहेगा, यह अपने आप में चिंता का विषय बना रहेगा. खबरों की खबर में सियासी संकट के बीच बीजेपी कहां हैं. इस पर बात करेंगे हमारे सहयोगी संकेत उपाध्याय के साथ

संबंधित वीडियो