केरल में बारिश थमने के बाद अब पानी उतर रहा है, लेकिन चुनौतियां कम नहीं हुई हैं बल्कि बढ़ गई हैं. केंद्र ने भी केरल की आपदा को गंभीर स्तर का माना है. केरल में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 350 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है. सोमवार को भी 6 लोगों की जान चली गई. करीब 10 लाख लोग राहत शिविरों में हैं और पानी घटने के बाद पानी से फ़ैलने वाली बीमारियां का ख़तरा बढ़ गया है. सेना, NDRF, NGO और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव के काम को और तेज़ कर दिया है, ताकि दूरदराज के इलाकों में फंसे लोगों तक खाने-पीने का सामान और दवाइयां पहुंचाई जा सकें.