केरल : ट्रैकिंग के दौरान दो दिनों से पहाड़ पर फंसे युवक को सेना ने निकाला

  • 3:55
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2022
केरल (Kerala) के पलक्कड़ (Palakkad) इलाके में मलमपुझा (Malampuzha) की पहाड़ियों पर दो दिनों से फंसे युवक (Man Trapped) को सेना (Army) ने बचा लिया गया है. सोमवार से फंसे इस युवक को बचाने की कोशिशें की जा रही थीं, लेकिन आज सुबह सफलता मिली है.