दिल्ली सरकार के मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि वह कथित टैंकर घोटाले में कुछ नेताओं की संलिप्तताओं का रविवार को ‘पर्दाफाश’ करेंगे. उन्होंने कहा कि दिन में उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और कथित घोटाले के संबंध में उन्हें दस्तावेज सौंपे. मिश्रा ने कहा, ‘मुझे हटाने के फैसले के बारे में जानकारी नहीं दी गयी और मेरी जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने यह फैसला एकतरफा लिया. कैबिनेट या राजनीतिक मामलों की समिति (आप की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई) इसमें शामिल नहीं थी.’