"आम आदमी पर रखें फोकस": LG मनोज सिन्हा ने बताया- कैसे चलाते हैं जम्मू-कश्मीर का प्रशासन

  • 1:07
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2023
NDTV से एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि वो कैसे जम्मू-कश्मीर का प्रशासन चलाते हैं. उन्होंने कहा, "कश्मीर में प्रशासन चलाना कोई रॉकेट साइंस (मुश्किल काम) नहीं है. अगर सामान्य तरीके से आप लोगों से संवाद स्थापित करते हैं. आपके फैसले और आपकी नीतियों में आम आदमी फोकस में है. उसके जीवन का हित फोकस में है, तो मुझे लगता है कि यहां प्रशासन चलाना कोई मुश्किल काम नहीं है." देखिए India@76 विशेष बातचीत सिर्फ NDTV पर. 

यहां देखें पूरा इंटरव्यू https://bit.ly/ManojSinhaExclusive

संबंधित वीडियो