Azerbaijan Airlines plane crash live updates: क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा उस वक्त हुआ जब यह प्लेन बाकू से ग्रोज़नी जा रहा था. इस हादसे के एक दिन बाद कई रिपोर्ट्स में मिलिट्री एक्सपर्ट्स ने शंका जाहिर की है कि हो सकता है इस विमान को रूस ने 'गलती' से मिसाइल से उड़ा दिया हो. इस विमान में 62 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे. जिसमें से 29 यात्री हादसे से बचकर निकल गए.