जम्‍मू में 158 दिनों से जारी है कश्‍मीरी पंडितों का प्रदर्शन, घाटी की जगह कहीं और बसाने की मांग 

  • 3:41
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2022
कश्‍मीर से जम्‍मू तक कश्‍मीरी पंडितों की मायूसी भरी आवाजें न केंद्र सरकार तक पहुंच रही है और न ही जम्‍मू कश्‍मीर के प्रशासन तक. पिछले 158 दिनों से यह जम्‍मू इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं और कहीं और बसाने की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि घाटी में इनकी जान सुरक्षित नहीं है. 
 

संबंधित वीडियो