Karwaan Film Review : रोड ट्रिप की कहानी कहती है फिल्म ‘कारवां’

  • 2:07
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2018
कारवां कहानी है एक रोड ट्रिप की जहां अविनाश (दुल्कर सलमान) के पिता की मृत्यु एक तीर्थ यात्रा के दौरान हो जाती है और जब अविनाश अपने पिता की बॉडी लेने कार्गो कम्पनी जाता है तो पता चलता है की उसके पिता की बॉडी की जगह किसी महिला की बॉडी उसके सुपुर्द कर दी गयी है, अब अविनाश ज़िम्मेदारी लेता है इस महिला के पार्थिव शरीर को उसकी बेटी तक पहुंचाने का जिसमें उसका साथ देता है अविनाश का दोस्त शौक़त (इरफ़ान ख़ान) और संयोगवश उनकी इस यात्रा में जुड़ जाती है तान्या भी जो की मृतक महिला की धेवती भी है लेकिन आगे क्या होगा...

संबंधित वीडियो