रेहड़ी पटरी और कार फ्री होगा दिल्ली का मशहूर करोल बाग बाजार

  • 2:57
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2019
दिल्ली का मशहूर बाजार करोल बाग को रेहड़ी पटरी और कार फ्री बनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत करोल बाग के अजमल खां रोड से हो रही है. हालांकि अजमल खां रोड के सैकड़ों रेहड़ी वाले विरोध कर रहे हैं. नगर निगम ने दर्जनों रेहड़ी वालों को नोटिस थमाकर 48 घंटे के भीतर अजमल खां रोड छोड़ने को कहा है. कई दुकानदार इस रोड पर बीस साल से कपड़े बेचकर गुजारा कर रहे हैं लेकिन अब इस रोड को रेहड़ी पटरीवालों से खाली करवाया जा रहा है.