कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी एक बार फिर मुश्किल में हैं...दिवंगत अभिनेता और कांग्रेस नेता रहे अम्बरीश की पत्नी सुमलता ने मड्या सीट से निर्दलीय उतरने का एलान किया है...कांग्रेस से समझौते के तहत ये सीट जेडीएस को मिली है...परेशानी का सबब ये भी है कि कन्नड़ फ़िल्म स्टार यश और दर्शन का सुमलता को समर्थन है...