कर्नाटक के शिवमोग्गा में कल एक युवक की हत्या कर दी गई. इस युवक पर रात करीब सवा 9 बजे हमला किया गया. हालांकि इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गई और आज शहर के सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है.