Karnataka: कर्नाटक के मंत्री एम.बी. पाटिल ने विवादित बयान दिया है...उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते दबाव का कारण दूसरे राज्यों से आने वाले लोग हैं...पाटिल के मुताबिक उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य राज्यों से लोग शिक्षा और रोजगार की तलाश में आते हैं...हर 100 आने वालों में से केवल 5 लोग ही वापस लौटते हैं, जिससे दबाव बढ़ता है...इस बयान ने खासकर उत्तर भारत से जुड़े लोगों और नेताओं के बीच नाराजगी पैदा कर दी है...