Karnataka Marakumbi Case: दलित अत्याचार मामले में 99 दोषियों को Highcourt ने दी जमानत

  • 3:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

Karnataka Markumbi Case: 24 अक्टूबर 2024 को कर्नाटक की एक जिला अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसले में एक दशक पुराने मारकुंबी जाति अत्याचार मामले में 101 लोगों को दोषी ठहराया था। अदालत ने दलितों की झोपड़ियों को जलाने के आरोप में 99 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत ने प्रत्येक आरोपी पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था। Karnataka Highcourt ने अब इस मामले में 99 आरोपियों को जमानत दे दी है.

संबंधित वीडियो